तीरंदाजी प्रतियोगिता में 6 जनपदों के 105 बालक- बालिकाएं ले रहे हिस्सा…

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी: जिला प्रशासन के सहयोग और खेल विभाग के तत्वावधान में आज जिला मुख्यालय स्थित कंडोलिया मैदान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-10, 15 और 20 आयु वर्ग की तीरंदाजी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान ने टारगेट पर तीर कमान से  निशाना लगाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

यह पहला अवसर है जब जनपद में तीरंदाजी जैसी रोमांचक खेल विधा का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में नैनीताल, उधमसिंहनगर, पौड़ी, अल्मोड़ा, देहरादून और हरिद्वार सहित कुल 6 जनपदों के 105 बालक और बालिकाएं भाग ले रही हैं।

प्रतियोगिता के शुभारंभ पर जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान ने खुद तीरंदाजी का प्रदर्शन कर सभी प्रतिभागियों को उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवाओं में खेल भावना का विकास होता है और वे एक स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। इस अवसर पर खेल विभाग के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी व अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। साथ ही आर्चरी की बारीकियों से भी रूबरू कराया।

इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष राज्य क्रीड़ा परिषद/तीरंदाजी के वर्तमान संरक्षक जसपाल नेगी, जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान, निर्णायक रमेश सेमवाल, सचिन, हेमसिंह, विजय मेहरा, सोमनाथ रघुवंशी सहित खेल प्रतिभागी और उनके अभिभावक उपस्थित थे।