सेना ने पाक से लिया बदला, 1 कैप्टन 3 जवानों को मार गिराया
नई दिल्ली : पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर रहा है. इसका जवाब देने के लिए भारतीय सेना तोप का इस्तेमाल कर रही है. सूत्रों के मुताबिक भारत की जवाब कार्रवाई में पाकिस्तान के तीन सैनिक मारे गए हैं. इनमें से एक कैप्टन रैंक का अधिकारी भी है.यह जानकारी के मुताबिक़ जम्मू-कश्मीर के माछिल में पाकिस्तान की करतूत का भारतीय सेना करारा जवाब दे रही है.
पाकिस्तान ने पुंछ के केजी सेक्टर, कुपवाड़ा के केरन सेक्टर और राजौरी के मंजाकोट और नौशेरा सेक्टर में बेवजह फायरिंग की है. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा, माछिल सेक्टर में कल पाकिस्तानी बैट फोर्स के जवानों ने घात लगाकर तीन भारतीय जवानों को शहीद कर दिया था और एक के शव को क्षत विक्षत कर दिया था, जिसका जवाब आज भारत की ओर से भारी तोपखाने का इस्तेमाल कर दिया गया. एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में भारत के तीन जवान मनोज कुमार कुशवाहा, प्रभु सिंह और शशांक कुमार सिंह सीमा की रक्षा करते हुए शहीद हो गए. यह देखते हुए भारतीय सेना ने इसे पाकिस्तान की कायराना हरकत बताया. पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम बैट ने इस करतूत को अंजाम दिया था. आपको बता दें कि बैट टीम में आतंकियों के साथ साथ पाकिस्तानी सेना के जवान भी शामिल होते हैं.