युवा उद्यमी दे रहा 50 लोगों को रोजगार: डीएम ने किया निरीक्षण
मीडिया लाइव,कोटद्वार: पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत दस लाख ऋण लेकर उद्यम का शुभारंभ करने वाला शख्स आज 50 लोगों को रोजगार देने में सफल हुआ है। यह उद्यमी अपने उद्यम से उत्पादित सामान को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी निर्यात कर रहा है। जी हां यह सफल उद्यमी हैं कोटद्वार निवासी शेवाल रावत। इनकी मेहनत और लगन से उनका यह छोटा सा उद्यम आज अपने आप में एक उदाहरण बन कर सामने आया है। जिलाधिकारी गढ़वाल विजय कुमार जोगदंडे ने कोटद्वार के गाड़ीघाट पहुंच कर डिजिटल कर्व एंड हैंडीक्राफ्ट का निरीक्षण कर जानकारी ली।
इस बारे में शेवाल डीएम को बताया कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत10 लाख ऋ लेकर उद्यम का शुभारंभ किया। जिसके वह आज 50 लोगों को स्वरोजगार देने का काम कर रहे हैं।तहत आज करीब 50लोगों को स्वरोजगार दे रहे हैैं।
जिलाधिकारी ने जिला उद्योग महाप्रबंधक को निर्देशित किया कि उद्यम स्वामी को इकाई विस्तार के लिए हर संभव सहयोग दिया इससे जाय। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सिगडड़ी ग्रोथ सेंटर क्षेत्र में सिम्पेक्स फार्मा के एमसी इलोक्ट्रॉनिक तथा श्रीश्रीवेदा प्रा. लि. कम्पनियों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां बन रहे electronic सामाग्री, मेडिसिन दवाई तथा आयुर्वेदिक आयुर्विदिक की जानकारी ली। एमसी इलेक्ट्रॉनिक के जीएम सुरेश तिवाड़ी ने जिलाधिकारी को टीवी.एएलईडी. बल्ब,मोबाइल फोन व उपकरण आदि बनाने की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने एक दिवसीय कोटद्वार भ्रमणकार्यक्रम के तहत सिक्कड़ी में फैक्ट्रीध् कंपनियों काऔचक निरीक्षण किया। जिला उद्योग महाप्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटद्वार क्षेत्र में स्थित चार औद्योगिकआस्थान में वर्तमान में कुल 105 औद्योगिक इकाइयांकार्यरत हैं। जिनमें लगभग 3000 लोगों को रोजगारप्राप्त है। बंद औद्योगिक इकाइयों को शुरू करवाने केलिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी वित्तीय वर्ष में एमएसवाई. के अंतर्गत अब तक 215 लोगों को तथापीएमईजीपी योजनाएं में 125 बेरोजगार लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।एसडीएम कोटद्वार अपर्णा ढोंडियाल,महाप्रबंधक उद्योग मृत्युंजय सिंह,तहसीलदार,कोटद्वार विकास अवस्थी सहित अन्यय मौजू रहे।