योग दिवस की तैयारी पूरी हुई

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

dmमीडिया लाइव, पौड़ी ; तीसरे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। प्रशासन की ओर से 21 जून को प्रातः 7 से योगाभ्यास का व्यापक प्रशिक्षण विषेशज्ञों की ओर से दिया जाएगा। इस मौके पर योग दिवस के पूर्व अधिकारियों-कर्मचारियों तथा विभिन्न शिक्षण संस्थानों की ओर से रैली निकालकर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया गया।

जिला प्रशासन की पहल पर वॉक फॉर योग रैली प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे की अगुवाई में आयोजित की गई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीडीओ समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, स्कूली बच्चे, स्वयंसेवी संस्थाओं, एनएसएस व एनसीसी, भारत स्काउट एवं गाइड आदि प्रातः 7 बजे वॉक फॉर योगा के लिए एजेंसी चौक में एकत्रित हुए। रैली एजेंसी चौक से माल रोड, बस स्टेशन, धारा रोड, कलक्ट्रेट परिसर, अपर बाजार होते हुए पुनः एजेंसी चौक में समाप्त हुई। इस मौके पर प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि बुद्धवार को आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी तैयारियां जिला प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई हैं। योग का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे इसके लिए वॉक फॉर योगा रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि 21 जून को योग दिवस पर इंडोर स्टेडियम में योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 7 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्थानीय जन मानस के अलावा विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे, स्वयंसेवी संस्थाएं, एनएसएस व एनसीसी, भारत स्काउट एवं गाइड इंडोर स्टेडियम में उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर जिला आयुर्वेदिक एंव यूनानी अधिकारी डा. सुभाष चंद नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत योग प्रशिक्षक द्वारा योगासंनों व प्रणायाम की विभिन्न क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी लोगों के साथ ही प्रेस प्रतिनिधियों को इंडोर स्टेडियम में सुबह  7 बजे से योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की है। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक धन सिंह तोमर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरएस राणा, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, परियोजना प्रबंधन स्वजल आरएस चौहान, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक हरेराम यादव, मुख्य कृषि अधिकारी डा. डीएस राणा, डा. मुकेश डिमरी, केशर सिंह असवाल आदि उपस्थित रहे।