उत्तराखण्ड न्यूज़

यहां लॉक डाउन पर और कड़ाई

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, गोपेश्वर: जनपद चमोली में अगले एक सप्ताह तक लाॅकडाउन को कडाई के साथ लागू कर दिया गया है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर अब सख्त सजा भी मिल सकती है। डीएम स्वाति एस भदौरिया ने लाॅकडाउन का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश जारी किए है। लोगों को घरों में ही रहने को कहा गया है।

छूटके दौरान भी लोगों को मास्क या कपडे से मुंह को ढकने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। लाॅकडाउन पर जिला प्रशासन की सख्ती का असर बुधवार को पूरे जनपद में देखने को मिला। बाजार, गली, मुहल्लों एवं सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरा देश 03 मई तक लाॅकडाउन रहेगा। अगले एक सप्ताह तक दैनिक आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को छोडकर सभी कुछ बंद रहेगा। महामारी से बचने के लिए लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने लाॅकडाउन को सख्ती के साथ लागू कर दिया है। बाहरी जनपदों से आने वाले अधिकारी हो या आम नागरिक सभी को 14 दिनों तक फेसलिटी क्वारेन्टाइन में रखा जा रहा है। जिले की प्रवेश सीमाओं पर पहले से ही नाकाबंदी है। जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहन एवं वाहन चालकों को भी सेनेटाइज्ड करने के बाद जिले में प्रवेश दिया जा रहा है। लाॅकडाउन में दी जा रही छूट के दौरान भी अनावश्यक खडे होने पर सख्ती कर दी गई है। दिहाडी करने वाले मजदूरों और गरीब व्यक्तियों को लाॅकडाउन के दौरान खाने की किल्लत न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी जरूरमंदों को राशन किट बांटे जा