उत्तराखण्ड न्यूज़

प्रार्थना स्थलीय गतिविधियां सम्बन्धी कार्यशाला संपन्न

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव पौड़ी में तीन दिवसीय संगीत कार्यशाला ( प्रार्थना स्थलीय गतिविधियां ) सम्पन्न हुई। इस दौरान हिंदी,अंग्रेजी,गढ़वाली, राजस्थानी व असामी भाषाओं के प्रार्थना,समूहगान, स्वागत गीत, परायण गीत का अभ्यास किया। साथ ही संगीत का प्रारंभिक अलंकारों, लोक नृत्य और नृत्य नाटिका का अभ्यास और अंतिम दिवस पर सभी गीतों का अभ्यास कर उनका प्रस्तुतीकरण के साथ सभी गीतों और नृत्यों की रिकॉर्डिंग की गई। इस कार्यशाला में डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।

इस कार्यशाला में सन्दर्भदाता के रूप में डॉ. लता पांडे (गायन) , धर्मेंद्र सिंह चौहान(गायन+हारमोनियम), श्री विक्रम सिंह(तबला), निवेदिता जोशी(नृत्य) रहे। जहां सभी सन्दर्भदाताओं ने अध्यापकों और छात्र-छात्रों को संगीत शिक्षा एवं प्रार्थना स्थलीय गतिविधियां सिखायी जो विद्यालय में और जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। समापन अवसर पर डायट प्राचार्य श्री एस.एस. तोमर जी ने कहा कि डीएलएड प्रशिक्षुओं को यह कार्यशाला भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो बहुत से भावी छात्र-छात्राओं के लिए सीखने में बहुत उपयोगी होगा।

प्राचार्य एस.एस. तोमर ने सभी सन्दर्भदाताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया और साथ ही सभी प्रशिक्षुओं को भी प्रमाण पत्र दिए गए। इस कार्यशाला में सेवापूर्व की विभागाध्यक्षा संगीता डोभाल कार्यक्रम समन्वयक विनय किमोठी ने इस कार्यशाला को सम्पन्न करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर डाइट संकाय सदस्य संगीता डोभाल , विनय किमोठी, शिवानी रावत आदि उपस्थित रहे।