मशरूम उत्पादन से स्वरोजगार की ओर बढ़ रही महिलाएं

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, चमोली : जिला मुख्यालय गोपेश्वर में उद्यान विभाग से महिलाओं ने मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाया है. इसके लिए महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह बनाकर मशरूम का अच्छा उत्पादन कर कमाई दी दिशा में कदम बढाए हैं. गोपेश्वर मुख्यालय के तल्ला नेगवाड़ स्थित राज्यराजेश्वरी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा प्रशिक्षण लेकर मशरूम उत्पादन का कार्य शुरू कर दिया गया है जिसे वह अच्छा उत्पादन कर अच्छी कमाई भी कर रही है।

उन्होंने बताया कि अब तक अच्छा उत्पादन मशरूम का हुआ है जिसको लेकर वह खास है उत्साहित नजर आ रही है। उन्हें कहा कि स्वरोजगार की दिशा में यह एक अच्छा कदम है । महिलाएंअच्छा काम कर रही है मशरूम उत्पादन कर नजदीकी बाजारों में इनका विपणन कर अच्छा मुनाफा भी कमा रही है।जिससे महिलाओं को अच्छी आमदनी भी हो रही है और आने वाले समय में अगर सरकार ने उन्हें सहयोग दिया तो वह अपने महिला समूह को और सशक्त बनाकर गांव की सभी महिलाओं को रोजगार की ओर जोड़ने की कोशिश करेंगी।