लकड़ी लेने गयी महिला की मौत, गुलदार के हमले की आशंका में ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम की
मीडिया लाइव , अल्मोड़ा : जनपद के सल्ट ब्लॉक के झडगांव के तया तोक में रहने वाली कमला देवी घर के पास खेत में लकड़ी लेने गई थी। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों में खलबली मच गई। परिजनों और ग्रामीणों ने देर शाम तक उनकी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। ग्रामीणो सहित वन विभाग और प्रशासन की टीम ने सुबह खोजबीन शुरू की तो महिला के घर के पास खेत में ही शव बरामद हुआ।
ग्रामीणों ने आशंका जताई कि महिला को बाघ ने मार डाला। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मरचूला सड़क पर शव को रखकर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। तकरीबन पांच घंटे जाम लगने से रामनगर – पौड़ी, सराईखेत, देघाट आदि स्थानों को आने – जाने लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग से उचित मुआवजा देने और मृतक महिला के परिजनों को नौकरी देने मांग की है।
महिला कमला देवी को गुलदार ने ही मारा अभी यह साफ़ नहीं हो पाया है।