उत्तराखण्ड न्यूज़

डायट चढ़ी गांव में साप्ताहिक स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शुरू

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी : गुरुवार को डायट परिसर चड़ी गांव में एक साप्ताहिक स्काउट-गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि यह अवसर सबके लिए के सेवा, अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति की भावना को हृदय में उतारने का एक प्रेरणादायी क्षण है।

इस मौके पर डायट के प्राचार्य ने इस प्रशि शिविरकी रूपरेखा स्पष्ट करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को सेवा और अनुशासन के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

वहीं प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त आर. एस. नेगी ने स्काउटिंग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार स्काउट जीवन में अनुशासन, आत्मनिर्भरता, सेवा-भाव तथा नेतृत्व का विकास करता है। उन्होंने स्काउटिंग के आदर्शों को व्यावहारिक जीवन से जोड़ते हुए प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित किया।

जिला सचिव स्काउट केशर सिंह असवाल ने प्रशिक्षुओं को स्काउट के मूल तत्वों को सरल भाषा में समझाया और मार्गदर्शन करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को स्काउटिंग की आत्मा, सेवा, सहयोग और अनुशासन के बारे में जानकारी दी।

इस शिविर के आयोजन से प्रशिक्षणार्थी काफी उत्साहित नजर आए। सभी ने कहा कि इस शिविर से डायट के माहौल में एक नया उत्साह पैदा हो गया है। ऐसे उन्हें उम्मीद है कि आगामी सात दिन का यह प्रशिक्षण न केवल प्रतिभागियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करेगा, बल्कि उन्हें जीवन भर सेवा, नेतृत्व और राष्ट्रनिर्माण की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करेगा।