उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, किसानी-बागवानी और पर्यटन को राहत

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइ। देहरादून : पूरा सर्दी का मौसम बिन बारिश निकल गया, कई बार मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश के संकेत दिए लेकिन वे असफल ही साबित हुए। आज एक फरवरी को रात से ही उत्तराखंड के तमाम इलाकों में बारिश बूंदों ने धरती के सूखे मिजाज को कुछ हद तक सराबोर कर दिया। राजधानी सहित तमाम मैदानी इलाकों जहाँ बारिश हुई वहीँ और राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फवारी भी हुई है। उम्मीद और जरूरत के वक्त बारिश न होने से बागवानों और किसानों को नुक्सान हुआ है, लेकिन देर से ही सही इस बारिश और बर्फवारी ने किसानों को कुछ हद तक राहत जरूर मिली है।

उत्तराखंड में गढ़वाल के चारधाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार से ही लंबे इंतजार के बाद बर्फबारी शुरू हो गयी थी। इससे पर्यटन कारोबारियों और किसानों के चेहरों पर थोड़ी सी मुश्कान लौट आई है। इसके साथ ही यहाँ तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है लेकिन कोरी और सूखी ठण्ड से रहत मिल गयी है। इसके अलावा मौसम में धुंध के बदल छंट गए हैं और इससे दूर तलाक पहाड़ों के नज़रों का आनंद आसानी से लिया जा सकता है।

प्रदेश के पहाड़ी इलाकों के इतर बुध वार की रात और गुरुवार सुबह से गढ़वाल-कुमाऊं के कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।

कुमाऊं में जसपुर, रुद्रपुर, खटीमा और गढ़वाल में चमोली, पौड़ी सहित कई जिलों में सुबह से बारिश का लगातार हो रही है। इस बदले हुए मौसम से मैदानी इलाकों में कोहरे से निजात मिल सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि फरवरी के पहले सप्ताह में अगर उत्तर-पश्चिम हवाओं की गतिविधि तेज रही तो ठंड का अहसास होगा, नहीं तो तापमान में कोई खास कमी देखने को नहीं मिलेगी। कुछ जिलों में बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। राज्य शुक्रवार को मौसम साफ रहने वाला है। इसके बाद मौसम एक बार फिर करवट बदलेगा और चार-पांच फरवरी को बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

नैनीताल में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार साल की पहली बर्फबारी हो चुकी है। बुधवार देर रात मौसम खराब होने व हल्की बारिश होने के बाद नैनीताल के नैनापीक क्षेत्र में बृहस्पतिवार की सुबह से ही हल्की बर्फबारी हो रही है। हांलाकि शहर से पहाड़ी की एक ओर ही पेड़ों पर हल्की बर्फ दिखाई दे रही है। लेकिन नैनापीक क्षेत्र में बर्फबारी साफ देखी जा सकती है। नैनापीक में बर्फबारी देख स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। देर शाम तक शहर में भी हल्की बर्फबारी की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल नैनीताल में सुबह से रुक रुक कर हल्की बारिश हो रही है।

लोगों को हालांकि कोरी ठंड से राहत मिली है। इस बारिश और बर्फबारी को फसलों के लिए संजीवनी बताया जा रहा है। बदरीनाथ धाम सहित हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंंदा घुंघटी, औली, गोरसों सहित नीती और माणा घाटियों में बर्फबारी हुई है। निजमुला घाटी के पाणा, ईराणी, झींझी गांव में भी बर्फबारी हुई, वहीं पर्यटन ग्राम रामणी में भी बर्फबारी होने से खेतों और आम रास्तों में बर्फ बिछ गई है। औली में बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चेहरे भी खिल गए हैं।