जल जीवन मिशन: वक्त पर हो पेयजल व्यवस्था: सी.एस

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव:  मुख्य सचिव उत्तराखण्ड ने वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक करते हुए समस्त जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के लक्ष्य को निर्धारित समयान्तर्गत शत्प्रतिशत् पूर्ण करने के निर्देश दिए।

वीडियो कान्फ्रेसिंग के पश्चात एनआईसी सभागार में जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की जल जीवन मिशन की जिला स्तरीय समिति के अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्य को समयान्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं उत्तराखण्ड जल संस्थान तथा उत्तराखण्ड पेयजल निगम की विभिन्न शाखाओं को अवशेष आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा विद्यालयों में 28 दिसम्बर से पूर्व शत्-प्रतिशत् पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने तथा एमआईएस में शत् प्रतिशत् डाटा अपलोड करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधि यथा ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सदस्यों के समन्वय करते हुए जल विहीन गांवों में घर-घर पेयजल आच्छादित कराएं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनका 2 दिन के भीतर सम्बन्धित को भुगतान कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान नमित रमोला, पेयजल निगम से मीसा सिंह, अन्य शाखाओं के अधिशासी अभियन्ता उपस्थित थे।