अल्मोड़ा के इन इलाकों में बारिश के बाद भी बनी है जल संकट …

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, अल्मोड़ा: राज्य के पर्वतीय इलाकों में बारिश होने के बाद भी पेयजल समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। ऐसा ही अल्मोड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भी है, यहां जल संकट कम नहीं हो रहा हैै।

जिले के लमगड़ा, लोद, नगरखान, शीतलाखेत, हवालबाग, सिमकनी, डीनापानी, बल्टा, मटेना सहित अन्य हिस्सों में जलापूर्ति ठप रही। योजनाओं से जलापूर्ति नहीं होने से 15 हजार से अधिक की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोकर प्यास बुझाई। सूचना के बाद जल संस्थान ने प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर, पिकअप से 60 हजार लीटर पानी बांटा।

टैंकर नजर आते ही लोग खाली बर्तनों के साथ दौड़ पड़े। सड़क से दूर गांवों के लोगों को निराश होकर प्राकृतिक जल स्रोतों पर ही निर्भर रहना पड़ा। नगर क्षेत्र में दूसरे दिन जलापूर्ति सुचारू होने से लोगों ने राहत की सांस ली। जल संस्थान के एई वीएस मेहता ने बताया कि प्रभावित इलाकों में टैंकर से पानी बांटा गया। योजनाओं से जलापूर्ति न होने से दिक्कत आ रही है।

फोटो: इंटरनेट से प्रतीकात्मक