उत्तराखण्ड न्यूज़

व्यासघाट में आयोजित होगा महाशीर मछली एंगलिंग महोत्सव

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

पौड़ी  जिलाधिकारी की पहल पर जनपद गढवाल के तहत बहने होने वाली पूर्वी नयार नदी  और गंगा के संगम पर स्थित व्यासघाट को विश्व पटल पर लाने के लिए मार्च  में 4 दिवसीय ‘‘मत्स्य संरक्षण एवं संवर्धन‘‘ के अन्तर्गत एंगलिंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
जनपद के अन्तर्गत प्रवाहित होने वाली नयार नदी महाशीर मत्स्य सम्पदा हेतु विश्व विख्यात रही है। जनपद पौड़ी में कई दशकों से व्यासघाट में विदेशी पर्यटक आकर महाशीर मछली की एंगलिंग करते रहे हैं, किन्तु गत 5 वर्षों से नयार नदी में महाशीर एग्लिंग विलुप्त होने एवं अवैध मत्स्य आखेट के कारण महाशीर एंगलिंग विलुप्ति के कगार पर है। इस स्थान को पुर्नजीवित करने एवं व्यासघाट को विश्व के पटल पर लाने के लिए जिलाधिकारी ने एक एक बार फिर से  पहल करने की कोशिश की है, जिसके तहत मार्च 2020 के तीसरे सप्ताह में विश्व के अलग-अलग स्थानों से एंगलर्स को आमंत्रित कर 4 दिवसीय ‘‘मत्स्य संरक्षण एवं संवर्धन‘‘ के अन्तर्गत एंगलिंग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में महोत्सव के आयोजन हेतु मत्स्य विभाग पौड़ी गढ़वाल द्वारा स्थानों का चिन्‍हीकरण एवं कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
महोत्सव के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने विगत दिनों अपने कैम्प कार्यालय, पौड़ी में मत्स्य विशेषज्ञों के साथ बैठक भी की थी।

फोटो प्रतीकात्‍मक है और सोशल मीडिया से लिया गया है.