शिक्षा-खेलसरकार/योजनाएं

पौड़ी में रैली निकालकर स्चूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
 छात्र-छात्राओं ने शहर मतदाता जागरूकता रैली निकाल जन जागरूकता अभियान चलाया.
छात्र-छात्राओं ने शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाल जन जागरूकता अभियान चलाया.

मीडिया लाइव :  विधानसभा चुनाव 2017 में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सके और लोग ज्यादा संख्या में मतदान कर सकें इसके लिए जिला प्रशासन की पहल पर कलक्ट्रेट स्थित निर्वाचन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों व विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शहर के विभिन्न मार्गों पर रैली निकालकर जन जागरूकता अभियान चलाया।

   शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं व कर्मचारी कलक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हुए। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर भट्ट तथा भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक व प्रधान सचिव एसके रूडोला ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एनसीसी कैडिट्स, बीआर मॉडर्न स्कूल, जीजीआईसी, जीआईसी, एमआईसी, डीएवी समेत आदि विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने बैंड की धुन पर शहर भर में मतदाता जनजागरूकता अभियान चलाया।
      छात्र छात्राओं ने स्लोगन तख्तियों को शहर के विभिन्न मार्गों में घुमाया। रैली कलक्ट्रेट परिसर से अपर बाजार, एजेंसी चौक, माल रोड, बस स्टेशन होते हुए पुनः कलक्ट्रेट परिसर में सम्पन्न हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी चंद्रशेखर भट्ट ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में अधिक से अधिक मतदान हो इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान संचालित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मतदान सूची में किसी भी प्रकार की  त्रुटि न हो इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को पहले ही सचेत रहने के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि 18 वर्ष के सभी मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची में अपडेट करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
        मतदाता जन जागरूकता अभियान के तहत आयोजित स्लोगन, चित्रकला, कविता  तथा भाषण प्रतियोगिताओं में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं में बखूबी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह हॉल में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता व उपविजेताओं को जिलाधिकारी ने पुरस्कार बांटे। उन्होंने कार्यक्रम के तहत हुई प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को सराहनीय बताया। नारालेखन में जीआईसी के अजय प्रथम, डीएवी की दिशा द्वितीय, जीआईसी के अफजल अंसारी तृतीय रहे। चित्रकला में जीआईसी के अजय प्रथम, राकउमावि की पालय द्वितीय व इसी विद्यालय की रिया तृतीय रही। कविता पाठ में डीएवी की मोनिका नेगी प्रथम, राकउमावि की मोनिका रावत द्वितीय व एमआईसी की अंजली चंदोला तृतीय रही। भाषण में जीआईसी के पारस रावत प्रथम, जीजीआईसी की आयुषी नौटियाल द्वितीय, एमआईसी की अंजली चंदोला तृतीय रही। इस मौके पर भारत निर्वाचन आयोग के अवर सचिव एनटी भूटिया, एसओ अभिषेक तिवारी, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, स्वजल प्रबंधक रामेश्वर सिंह चौहान, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी आदि मौजूद रहे।