नेशनल ग्लोबल न्यूज़

विशाखापत्तनम गैस लीक पर एनजीटी ने लिया संज्ञान, आज होगी सुनवाई

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आंध्र प्रदेेश के विशाखापत्तनम में गुरुवार तड़के हुए गैस लीक की घटना पर स्वत: संज्ञान लेने का निर्णय किया है. ट्रिब्यूनल मामले पर आज सुनवाई करेगी.

NGT के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई करेगी. इसके अलावा, इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच के लिए एक उच्च-स्तरीय समिति के गठन की मांग करने वाली एक याचिका भी दाखिल की गई है.

विशाखापत्तनम जिले के गोपालपट्टनम आरआर वेंकटपुरम गांव में गुरुवार तड़के तीन बजे रासायनिक संयंत्र में स्टाइरीन गैस लीक की घटना घटी. गैस रिसाव की घटना में 11 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब दो दर्जन लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. हादसे में लगभग 1,000 लोग प्रभावित हुए.

इस गैस ने नारवा, बीसी कॉलोनी, बापूजी नगर, कम्पलापालम और कृष्णा नगर के आसपास के गावों को प्रभावित किया है. स्टाइरीन गैस की प्रकृति विषाक्त है, औैर इससे लोगों में त्वचा, आंखों में जलन और सांस संबंधित दिक्कतें पैदा हुई।