संस्कृति-पर्यावरण

विग्रह डोली का ओंकारेश्वर से केदारनाथ के लिए प्रस्थान…

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, रुद्रप्रयाग : केदारनाथ भगवान की पंचमुखी चल विग्रह डोली सोमवार को ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर गई। सेना के बैंड की भक्तिमय धुन और श्रद्धालुओं के जयघोष के बीच डोली ने प्रस्थान किया।

डोली आज अपने प्रथम पड़ाव विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा। इसके पश्चात 29 अप्रैल को डोली सुबह गुप्तकाशी से प्रस्थान कर फाटा पहुंचेगी और वहां रात्रि विश्राम होगा। 30 अप्रैल को फाटा से आगे चलकर डोली गौरामाई मंदिर, गौरीकुंड पहुंचेगी और वहीं विश्राम करेगी। एक मई को डोली गौरीकुंड से प्रस्थान कर अपराह्न में श्री केदारनाथ धाम स्थित मंदिर भंडार पहुंचेगी। दो मई को प्रातः सात बजे वैदिक मंत्रोच्चार और विधिविधान के साथ श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।