पर्यटन सैर सपाटा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर टेका मार्ग पर रोपे विभिन्न प्रजाति के पौधे

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी : हरेला महोत्सव–2025 के तहत मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में टेका क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता और हरेला पर्व की पारंपरिक भावना को मजबूती का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल जज (सीनियर डिवीजन) एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली ने की। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड की समृद्ध पर्यावरणीय संस्कृति का प्रतीक है और इसके माध्यम से समाज में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मनाया जाने वाला हरेला पर्व प्रकृति, हरियाली और संरक्षण का प्रतीक है, जिसे प्रतिवर्ष बड़े उत्साह से मनाया जाता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाया गया यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरणीय चेतना को बल देने वाला रहा, बल्कि इसने सामुदायिक सहभागिता का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय प्रजातियों के पौधे लगाए गये और प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलायी गयी।

इस अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी राखी जुयाल, चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल कमल प्रसाद बमराडा, असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार, रिटेनर अधिवक्ता कुसुम नेगी, वन क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह रावत, वन दरोगा अनिल नेगी, वन आरक्षी जगदीश प्रसाद, सुखदेव सिंह नेगी, गीता देवी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिवक्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।