उत्तराखण्ड में कोरोना : रात 8 बजे तक फिर बढ़ा संक्रमितों का ग्राफ
मीडिया लाइव: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेज रफ्ताता से बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को राज्य में कोविड 19 के 14 नए मामले सामने आए हैं.
गौरतबल है कि 3 बजे के हेल्थ बुलेटिन में यह आंकड़ा 104 था. लेकिन रात 8 बजे तक उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों का आकड़ा सौ के पार हो गया है। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने से उत्तराखंड में हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में अब तक के सर्वाधिक 14 मामले सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 111 पहुंच गया है। वहीं, इनमें से अब तक 52 मरीज ठीक हो चुके हैं।
मंगलवार को लॉकडाउन 4.0 के पहले दिन प्रदेश में सुबह से शाम तक कोरोना के नए मामले आने का सिलसिला जारी रहा। दिनभर में कुल मिलाकर 14 नए मामले सामने आए, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप जैसी स्थिति है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को पौड़ी में दो, ऊधमसिंह नगर में तीन, नैनीताल में सात, बागेश्वर जनपद में दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.