उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी की उम्मीद जगी है, तैयार रहिये
मीडिया लाइव, देहरादून:सरकारी नौकरी में इच्छुक और लगातार तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक उम्मीद जगाने वाली अच्छी खबर आई है. राज्य सरकार की कोशिश थी कि इसके लिए रिक्तियां निकाली जाएं. जिसे अब परवान चढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है.
इतने पदों पर होंगी भर्तियां:
उत्तराखण्ड में समूह ग के ढाई हजार पदों जल्द भर्ती शुरू होने वाली है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। इसके अलावा यह भी सूचना है कि एलटी शिक्षकों के 1200 पदों पर भर्ती होने वाली है। तो आपके लिए मौके ही मौके हैं। मेहनत की रफतार को थोड़ा बढ़ा दीजिए।
पदों की संख्या विवरण व भर्ती प्रक्रिया:
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 746 पद विज्ञापित किए जाने वाले हैं। इन दिनों आवेदन प्रक्रिया चल रही है। हाल ही में जो सूचना आई है उसके मुताबिक आयोग एलटी शिक्षक, सहायक लेखाकार, वैयक्तिक सहायक, प्रयोगशाला सहायक, मानचित्रकार, पटवारी, अमीन समेत अन्य पदों के लगभग 2500 पदों पर भर्ती करने वाला है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू हो जायेगी।
अब तक क्यों नहीं हो पाई थी ये भर्तियां:
दरसल यह प्रक्रिया अब तक आगे बढ़ जानी थी, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण भर्ती प्रक्रिया में व्यवधान हो गया था। 22 जुलाई को कनिष्ठ सहायक और डाटा एंट्री आपरेटर पद की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। आयोग का मानना है कि पिछली प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. तो नजर बनाइये रखिये और तैयारी तेज कर दीजिए. मौका छूट न जाए.