करप्शन/क्राइम

नक़ल माफिया हाकम सिंह को उत्तराखंड STF और देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: 21 सितम्बर को आयोजित होने वाली UKSSSC की परीक्षा से पहले बड़ा खुलासा और गिरफ़्तारी। नकल विरोधी कानून के तहत उत्तराखण्ड पुलिस की बड़ी कार्रवाईअभ्यर्थियों को धोखा देने की नियत से उन्हें गुमराह कर परीक्षा में पास करवाने का प्रलोभन देने वाले गिरोह का उत्तराखण्ड पुलिस ने किया भण्डाफोड

नकल माफिया हाकम सिंह व उसके एक सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। अभियुक्तों द्वारा UKSSSC की परीक्षा में पास कराने का प्रलोभन देकर अभ्यर्थियो से 12 से 15 लाख रू0 की करी गई थी मांग।परीक्षा में अभ्यर्थियों का स्वतः चयन होने पर पैसे हडपने की थी योजना। परीक्षा में सफल न होने वाले अभ्यर्थियों को आगे की परीक्षा में उक्त पैसों को एडजस्ट करने के नाम पर झांसा देने की थी तैयारी

सम्पूर्ण प्रकरण की जांच में परीक्षा की सुचिता व गोपनीयता भंग होने का नहीं है कोई संशय: पुलिस