उत्तराखण्ड न्यूज़हेल्थ-केयर

उत्तराखण्ड में विस्फोटक होता जा रहा कोरोना, 239 नये मामले दर्ज

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून : उत्तराखण्ड में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर विस्फोटक स्थित की तरफ बढ़ती दिख रही है. राज्य में पिछले तीन-चार दिन से लगातार संक्रमण के आंकड़ों में उछाल दर्ज किया जा रहा है. जो बेहद खतरनाक संकेत हैं. आज फिर राज्य कोविड-19 कन्ट्रोल रूम ने शाम साढ़े 7 बजे मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. आज फिर राज्य में 239 नये संक्रमित मिले हैं.

पूरी रिपोर्ट कोरोना पर :

कोविड-19 कन्ट्रोल रूम ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4515 पर पहुंच गया है. जबकि राज्य में अब तक 3116 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. आज कुल 239 नये मामले सामने आए हैं. आज 35 लोग ठीक हो कर घर चले गए हैं.

जबकि सूबे में पॉजिटव की संख्या के चलते एक्टिव केस में बढोत्तरी हुई है यह संख्या आज 1311 हो गई है. आज की रिपोर्ट में 2505 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. यह राहत की बात है. आज 2573 सैम्पल टेस्ट के लिऐ भेजे गए हैं. इस बीच रिकबरी दर में गिरावट आई है. इसे आज 67.01 प्रतिशत ही दर्ज किया गया है.

जिलेवार आज के कोरोना आंकड़े:

देहरादून मछली बाजार के व्यापारी के परिवार के 3 और सदस्य भी पॉजिटिव आए हैं.। आज सबसे ज्यादा डराने वाले आंकड़े हरिद्वार में दर्ज किए गए यहां आज 150 मामले आये सामने आए हैं. जबकि देहरादून में 37, अल्मोड़ा-1, चमोली-1, नैनीताल-7, पिथौरागढ़-4, ऊधम सिंह नगर-13,  उत्तरकाशी में 5 मामले सामने आए हैं.

हरिद्वार में बीते 48 घण्टों में तेजी से बढ़े पॉजिटव केस:

हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव मिलने का विस्फोट जारी, सिडकुल स्थित फैक्ट्री में 70 और कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव सुबह 90 कर्मचारी हुए थे कोरोना पॉजिटिव दो दिन में अब टोटल संख्या 220 पहुंची 48 घंटे में इतनी बड़ी संख्या में मिले कोरोना पॉजिटिव मिलने से हरिद्वार जिला प्रशासन में मचा हड़कंप कंपनी प्रबंधक पर उठ रहे सवाल समय से प्रशासन को नहीं दी कोई सूचना कंपनी की बड़ी लापरवाही आई सामने आई है.