उत्तराखण्ड न्यूज़

MEDIA LIVE : आम आदमी पार्टी की सरकार की राह पर उत्तराखंड सरकार, अब मिलेगी फ्री में बिजली

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी राज्य सरकार 100 यूनिट तक राज्य वासियों को बिजली फ्री देने का प्लान बना चुकी है। साफ तौर पर माना जा सकता है कि यह उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के चुनावी एजेंडे से पार पाने का एक रास्ता निकाला गया है।

उत्तराखंड से आज की यह एक बड़ी खबर है। नए ऊर्जा मंत्री बने डॉक्टर हरक सिंह रावत ने पहली बार मंत्री बनने के बाद विभाग की बैठक लेते हुए उत्तराखंड में निशुल्क बिजली देने का ऐलान किया है। हरक सिंह रावत का कहना है कि यदि प्रति परिवार महीने में 100 यूनिट तक बिजली खर्च करता है,तो उसे बिजली का बिल नहीं भरना होगा। वही 100 से 200 यूनिट के बीच यदि कोई परिवार बिजली खर्च करता है तो उसे 50% बिजली के दाम अदा करने होंगे । मंत्री का मानना है कि 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले 8 लाख उपभोक्ताओं को इससे सीधा फायदा होगा। जिससे प्रदेश के गरीब परिवारों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। जल्द ही कैबिनेट में इसको लेकर प्रस्ताव आ जाएगा जिसके बाद निशुल्क बिजली मिलना शुरू हो जाएगा।

MEDIA LIVE : अजय भट्ट को रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री बनाया गया, सैनिक व पर्यटन बाहुल्य राज्य है उत्तराखंड, विधानसभा चुनाव पर नजर