उत्तराखंड चार दिन बारिश-बर्फवारी बरतें सतर्कता

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, : मौसम विभाग ने रविवार से उत्तराखंड में 4 दिन बारिश बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है साथ ही ताजा बर्फबारी से हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की सलाह भी दी है खासतौर पर चमोली उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ में रविवार से बारिश और हल्की बर्फबारी की संभावना है देहरादून और टिहरी के कुछ हिस्सों में तो हल्की बारिश होगी जबकि 19 फरवरी को उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में काफी बारिश होने की संभावना है 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम बर्फबारी के आसार बन रहे हैं जबकि 20 फरवरी को 2500 मीटर तक बर्फबारी होगी उधर मैदानी क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है सोमवार और मंगलवार के लिए मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है 3 दिन बारिश बर्फबारी के दौर के बाद 21 फरवरी को देहरादून समेत टिहरी पौड़ी चंपावत नैनीताल उधम सिंह नगर और हरिद्वार में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है बाकी जिलों में 21 फरवरी से मौसम खुलने के आसार बताये जा रहे हैं.