अन्य

उत्तराखण्ड: 10 हजार के पार कोरोना मरीज, 134 की अब तक मौत

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव,देहरादून: corona update uttarakhdn उत्तराखंड में कोरोना मरिजों की संख्या लगातार बेकाबू हालात स्थिति में पहुंच रही है. सोमवार एक बार नये मरीजों की तादाद सामने आई है. संक्रमण के मामले देख होम आइसोलेशन को मंजूरी दी है,  तो वही राज्य में 500 के आसपास माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाए गए हैं.

 उत्तराखंड में सोमवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में एक बार फिर से राज्य में बड़ी तादाद में covid-19 मरीज
मिले हैं.  राज्य में 389 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही कुल आंकड़ा 10021 पहुंच गया है. और 167 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 6301 हो चुकी है और एक्टिव केस 3547 है, जिनका उपचार राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. राज्य बीते एक सप्ताह में सबसे अधिक मौतें इस माहमारी से हुई है. जो अपने आप खतरे का सबब है. यह संख्या कुल 134 मौतें हो चुकी हैं.
आज आये  मामलों में अल्मोड़ा जिले में 6 नए मामले आए हैं, चमोली जिले में भी 6 नए मामले आए हैं, जबकि चंपावत में 3 नए मामले आए हैं, देहरादून में 41 नए मामले आए हैं, जबकि हरिद्वार में 178 नए मामले सामने आए हैं, वही नैनीताल जिले में 25 नए मामले सामने आए हैं, पिथौरागढ़ में 10 नए मामले हैं, इसके अलावा रुद्रप्रयाग में एक नया मामला है, टिहरी गढ़वाल में 7 नए मामले सामने आए हैं, जबकि उधम सिंह नगर में एक बार फिर से कोरोनावायरस के 110 मामले सामने आए ,हैं और उत्तरकाशी में 2 मामले सामने आए हैं