लोकसभा में बजट 2024 के बीच हंगामा…

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

नई दिल्ली : 23 जुलाई को पेश किए गए केंद्रीय बजट 2024-25 पर चर्चा गुरुवार को संसद के दोनों सदनों में जारी रहेगी। मंगलवार को पेश किए गए जम्मू-कश्मीर के बजट, 2024-25 पर चर्चा आज भी जारी रहेगी। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, जितेंद्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल और कीर्तिवर्धन सिंह आज पटल पर दस्तावेज रखेंगे। केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की अनुदान मांगों (2023-24) पर समिति की 243वीं रिपोर्ट में निहित सिफारिशों और टिप्पणियों पर सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर गृह मामलों पर विभाग-संबंधित संसदीय स्थायी समिति की 250वीं रिपोर्ट में निहित सिफारिशों और टिप्पणियों के कार्यान्वयन की स्थिति के बारे में बयान दे सकते हैं।

संसद के दोनों सदनों में 24 जुलाई को केंद्रीय बजट 2024 पर चर्चा हुई, जिसमें विपक्षी दलों ने इसे अधिकांश राज्यों के लिए ‘भेदभावपूर्ण’ और दूरदर्शिता की कमी वाला बताया। चर्चा की शुरुआत राज्यसभा में पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने की और लोकसभा में कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने चर्चा की शुरुआत की।

बजट चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में क्यों मौजूद नहीं : चन्नी
कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने पूछा कि बजट चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में क्यों मौजूद नहीं हैं। चन्नी ने निचले सदन में खाली पड़ी सरकारी सीटों की ओर इशारा करते हुए कहा कि सदन में इन खाली सीटों को देखिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री सभी अनुपस्थित हैं। अन्य सांसदों ने श्री चन्नी का समर्थन करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ईमानदारी पर सवाल उठाए। चन्नी ने कहा कि यह बजट देश को नहीं बचाएगा, यह केवल एनडीए सरकार को बचाएगा।