नेशनल ग्लोबल न्यूज़हेल्थ-केयर

UP कोरोना अपडेट: यूपी में एक दिन में 341 नये कोरोना पॉजिटव

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, लखनऊ: देश का सबसे बड़ा सूबा है उत्तर प्रदेश. इसकी सघन आबादी और संख्या सबसे ज्यादा है. इसकी समस्याएं भी सबसे अलहदा है. देश को देखना और यूपी को देखना समझना अलग चुनौती है. लिहाजा इस वक्त इस प्रदेश में कोरोना के दौरान क्या हालत है इसकी तस्दीक की जानी बेहद जरूरी है. पेश हिअ इस पर एक रिपोर्ट : देश भर में हौले-हौले लॉकडाउन के नियमों में छूट मिल रही है, तो वहीं उत्तर प्रदेश #UP में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में तेजी आ रही है। गुरुवार को एक दिन में सबसे अधिकत मामले सामने आए. यह आंकड़ा प्रदेश में 341 तक पहुंचा. यह यूपी में एक दिन में मिलने वाले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। वहीं शुक्रवार सुबह संतकबीरनगर sant kabeer nagar में छह नए मरीज कोरोना पॉजिटव मिले हैं। इसी के साथ राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5551 हो गई है। इनमें से 2178 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 3204 को डिस्चार्ज हो कर अपने घर जा चुके है। यूपी में अब तक कोरोना से कुल 138 मरीजों की मौत हो चुकी है।
मथुरा में एक और मरीज: यूपी के मथुरा में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले से संक्रमिक व्यक्ति के परिवार के एक अन्य सदस्य की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। इसी के साथ अब जनपद में कुल 59 मामले हो गए हैं। वहीं 38 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि जनपद में चार लोगो के कोरोना से मौत हो चुकी है। बहरहाल इस जिले में कोरोना के 17 मरीजों का इलाज चल रहा है.

जौनपुर में 28 प्रवासी संक्रमित

उतर प्रदेश के जौनपुर जिले में षुक्रवार को 28 प्रवासियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां के डीएम दिनेश कुमार सिंह ने इसकी इस संख्या की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी को मीरपुर में बनाए गए एल-1 श्रेणी के अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है। ये सभी देश के अलग-अलग शहरों से घर लौटे हैं.

रामपुर में छह नए मरीज:
प्रदेश के रामपुर में कोरोना वायरस के छह नए मरीज मिले हैं। इसके बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 111 हो गई है। सभी नए संक्रमित दूसरे राज्यों से आए हुए हैं। फिलहाल जिले में कोरोना के 84 सक्रिय मामले हैं।

सीएम के ग्रह जनपद गोरखपुर के एक डॉक्टर को कोरोना :
गोरखपुर के बेतियाहाता के एक डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 29 हो गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि डॉक्टर की जांच रिपोर्ट निजी लैब में पॉजिटिव पाई गई है।