यूपी में बीजेपी की पहली सूचि में सबसे ज्यादा टिकट OBC वर्ग को सामान्य सीट पर भी SC को मिला टिकट
मीडिया लाइव , पॉलिटिकल डेस्क : भाजपा ने पहली लिस्ट (BJP Full Candidate List) में 107 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है, जिसमें 83 मौजूदा विधायकों में से 63 को दोबारा उम्मीदवार बनाया है, जबकि 20 उम्मीदवारों का टिकट काट दिया है. वहीं, 107 उम्मीदवारों में से 44 ओबीसी, 19 अनुसूचित जाति और 10 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. वहीं, 43 सीटों पर समान्य वर्ग के प्रत्याशियों को उताारा गया है. इसके आलावा, एक सामान्य सीट से अनुसूचित जाति के 1 उम्मीदवार को टिकट दिया गया है.
BJP Candidate List 2022 For UP: तो चलिए जानते हैं भारतीय जनता पार्टी की पहली कैंडिडेट लिस्ट में किस जाति में कितने लोगों को टिकट दिया गया है.
बीजेपी की पहली लिस्ट में सामान्य वर्ग को 43 टिकट
ठाकुर -18
ब्राह्मण – 10
वैश्य -8
पंजाबी – 3
त्यागी – 2
कायस्थ- 2
ओबीसी प्रतिनिधित्व- 44
जाट -16
गुर्जर- 7
लोधी -6
सैनी – 5
साक्य- 2
कश्यप – 1
खडागबंशी- 1
मौर्य- 1
कुर्मी- 1
कुशवाह- 1
निषाद – 1
प्रजापति-1
यादव-1
अनुसूचित जाति को प्रतिनिधित्व- 19
जाटव- 13
बाल्मीकि-2
बंजारा- 1
धोबी- 1
पासी- 1
सोनकर- 1