UKSSSC पेपर लीक : अब जांच के घेरे में आयोग के अफसर भी आए, आदेश जारी !
UKSSSC पेपर लीक जांच मामले के घेरे में पूर्व परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी, उनकी सेवानिवृत्ति के बाद प्रभार संभाल रहे पूर्व सचिव संतोष बडोनी, अनुभाग अधिकारी (गोपन) बृजलाल बहुगुणा, दीपा जोशी और कैलाश नैनवाल आएंगे। इस संबंध में जल्द विजिलेंस टीम बनाकर जांच शुरू की जाएगी।
देहरादून : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में अब जांच का दायरा बढ़ाने जा रहा है। शासन ने आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी, पूर्व परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी और तीन अनुभाग अफसरों के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दे दिए हैं। इस बाबत शनिवार को अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता ललित मोहन सिंह रयाल ने आदेश जारी कर दिए हैं।
गौर तलब है कि 22 जुलाई को UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें 25 जुलाई से गिरफ्तारियों का दौर शुरू हुआ, जो लगातार जारी है। इस पूरे मामले में अब तक 37 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें आयोग के पूर्व और वर्तमान अफसरों की भूमिका की तरफ शक तो जाता था, लेकिन एसटीएफ को साक्ष्य नहीं मिल पा रहे थे।
लगता है बड़ी संख्या में हुई गिरफ्तारियों के बाद एसटीएफ के हाथ कुछ मजबूत सुराग लगे हैं। इसी को गंभीरता से हुए पिछले दिनों पुलिस मुख्यालय ने आयोग के अफसरों के खिलाफ विजिलेंस जांच की सिफारिश के लिए शासन को पत्र लिखा था। इस पूरे मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी की सख्ती को देखते हुए शनिवार को विधिवत आदेश हो गए हैं। अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता ललित मोहन रयाल ने विजिलेंस को जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि आयोग के सचिव रहे संतोष बडोनी को पिछले दिनों ही निलंबित कर दिया गया था।