उच्च शिक्षा मंत्री ने फहराया 111 फीट का तिरंगा
मीडिया लाइव: आखिर राज्य सरकार की मंसा धरातल पर आकार लेने लगी है. प्रदेश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रवाद की भावना को बढावा देने के मकसद से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के आदेश के बाद 100 फीट की ऊँचाई तक तिरंगा झंडा फहराने की शुरात हो गई है. इसका श्रेय सबसे पहले ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय को जाता है.
बुधवार को राज्य के हायर एजुकेशन मिनिस्टर डॉ धन सिंह रावत ने देहरादून स्थित ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में 111 फीट तिरंगा झंडा फहराकर इसकी शुरुआत कर ली है. राज्य के अन्य सरकारी और गैर सरकारी विश्व विद्यालयों में भी तिरंगा फहराने का काम तेजी से चल रहा है. इसे अलावा वन्दे मातरम और राष्ट्रगान की आरम्भ उच्च शैक्षिणक संस्थानों में शुरू हो गया है. डॉ. रावत का कहना है कि इससे विश्वविद्यालयों अध्यन रत नौजवान छात्र छात्राओं के अंदर देश भक्ति और राष्ट्रवाद ई भावना से जुड़ने में मदद मिलेगी. वहीँ उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षण संस्थानों में शिक्षा का माहौल बनाने और क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए हर तरह के प्रयास करेगी. इस मौके पर उत्तराखंड सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत, बजीपी ए युवा नेता सुभाष रमोला, राजीव चौहान,उमेश ढौंडियाल, प्रवीण दानू , चांसलर डॉ. कमल घंशाला, प्रबंधन के अधिकारी और शिक्षक और छात्र मौजूद रहे.