उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रदेश कार्यालय में सुनी जन समस्याएं
देहरादून: उत्तराखण्ड सरकार इन दिनों काफी चुस्त नजर आ रही है। शुक्रवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में जनता दरबार में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जन की समस्यायें सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की समस्याओं के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, प्रदेश कार्यालय में जन समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। लम्बे समय के बाद मंत्रियों ने विधानसभा और पार्टी कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है. सरकार इन दिनों पूरे ऐक्शन में दिखाई दे रही है. जल्द ही मुख्यमंत्री मंत्रिमण्डल का विस्तार करने की घोषणा कर सकते हैं. इसके संकेत भी दे दिये गये हैं. गैरसैंण बजट सत्र के बाद कभी भी तीन नये मंत्रियों को मंत्रमण्डल में जगह मिल सकती है.