उत्तराखण्ड न्यूज़सरकार/योजनाएं

ट्रैफिक नियमों पर पटेल नगर कोतवाल सख्त

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, देहरादून: एसएसपी के निर्देश पर शहर की पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र की सभी चौकियों के अंतर्गत पटेल नगर इंस्पेक्टर रितेश शाह के केतृत्व में मंगलवार को यातायात नियमों का पालन कराए जाने को लेकर सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान सभी चैकियों और नाकों पर पुलिस की कई टीमें बनाई गई. जिसमें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाक बड़ी संख्या में  कार्रवाई की गई.

पुलिस ने सभी अति संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग की. कारगी चौक, पथरी बाग चोक , ISBT चोक, सेन्ट जूट चौक ,लालपुल, नयागाँव बैरियर को चिन्हित कर नाबालिगों अत्यधिक तेज रफ्तात से गाड़ी चलाने वालों, तीन सवारी बैठाकर गाड़ी चलाने और लोगों और वाहनों के विरुद्ध एक विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया यह कार्यवाही पटेलनगर पुलिस ने  मोटर वाहन अधिनियम के तहत की जिसमें 116 मोटर साईकिल व स्कूतियाँ शामिल हैं. इसके अवाला 45 वाहनों के कोर्ट चालान किये गए. वहीं मौके पर ही 99 वाहनों से 12,200 रुपये का चालान शुल्क वसूला गया. साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने पर कड़ी चेतावन भी दी गई. इंस्पेक्टर रितेश ने बताया की इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी.