उत्तराखण्ड न्यूज़

बाल मजदूरों को ट्रैक करें: ADM पौड़ी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव,पौड़ी: मंगलवार को बाल श्रम सर्वेक्षण एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के. बरनवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रदेश भर में राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना समिति के तहत चलाये जा रहे बाल श्रम सर्वेक्षण के कार्य, जिला टास्क फोर्स समिति पर चर्चा की गई। बैठक में एडीएम ने बाल मजदूरों को ट्रैक करने के निर्देश दिए।

बैठक में शिक्षा विभाग को बीती फरवरी-मार्च में किये गये सर्वे रिपोर्ट में जिले के कोटद्वार में 17 और श्रीनगर में 4 बाल श्रमिक के पाये जाने की शिकायत मिली थी, जिनमें से कोटद्वार के 17 बच्चों को शिक्षा विभाग ने पंजीकृत कर लिया है। इसके बाद कोविड-19 के काार इस दिशा में काम आगे नहीं बढ़ पाया। इसे गंभीरता से लेते हुए एडीएम ने फिर से सर्वे करने को कहा है।

इस मौके पर पहले हुई बैठक में लिये गये निर्णयानुसार शहरी क्षेत्रों में शिक्षा विभाग व ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टल विभाग को सर्वेक्षण का करना था। जिसपर पोस्टल विभाग ने असमर्थता जताई थी। इसके बाद अपर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को ही 15 जनवरी, 2021 तक ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाल श्रम सर्वेक्षण का काम पूरा कर रिपोर्ट करने को कह दिया है। उन्होंने जिला टास्क फोर्स समिति की टीम को निर्देशित किया कि जनपद में कहीं भी बाल श्रम पाये जाने पर बच्चे को ट्रेक कर उसके पुर्नस्थापित का कार्य करें।