अभी-अभी : कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 1215 , अच्छी खबर 35 लोगों ने आज जीती कोरोना से जंग
मीडिया लाइव, देहरादून: राज्य में कोरोना के नए आंकड़े जारी हो चुके हैं. आज कुल 62 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए हैं. अभी शाम 8 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक दोपहर दो बजे के बाद 16 नए मामले सामने आये हैं. दिन तक आज कुल 1199 पॉजिटिव का आंकड़ा था जो अभी 1215 हो गया है. इसमें देहरादून-8, ये लोग गुड़गांव, मुम्बई, बिजनौर, दिल्ली, गाजियाबाद, और एक की ट्रैवल हिस्टी का पता नहीं लग पाया है. इसकी रिपोर्ट निजी लैब से प्राप्त हुई है. नैनीताल-4 चारों दिल्ली से लौटे हैं, टिहरी-2 महाराष्ट्र से आये हैं, चम्पावत-1दिल्ली से यहां आया है, ऊधम सिंह नगर-1 ये भी महाराष्ट्र ठाणे से आया है. कुल इन 16 लोगों की रिपोर्ट आज शाम को पॉजिटिव मिली है.
इसके अलावा अच्छी खबर ये है कि आज 35 कोरोना संक्रमित मरीजों ने इस माहमारी से जंग जीत ली है.इन सभी लोगों को आज अस्पतालों से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी देदी गई है. जिसमें चमोली से 11, देहरादून-7, हरिद्वार-12, नैनीताल-2, पौड़ी-1, रुद्रप्रयाग-1, बागेश्वर-1 के कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. इस तरह राज्य
में अभी कुल 344 लोग ठीक हो चुके हैं.जबकि दिन तक की खबर के मुताबिक 11 लोग अब तक इस जानलेवा बीमारी का शिकार हो चुके हैं.
विशेष: अपना और अपनों का ध्यान रखिए, सतर्कता में ही बचाव है. शारीरिक दूरी का खयाल रखें, बेवजह बाहर न निकलें.