आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो सकता है लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव : लोकसभा चुनाव की तारीखों का थोड़ी देर में सकता है. चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. विज्ञान भवन में होने वाली इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा संबोधित कर सकते हैं. बता दें, 2004 के लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी रविवार को ही किया गया था.

 सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव 7-8 चरणों में संपन्न हो सकते हैं और पिछली बार की तरह पहले चरण का चुनाव 10 अप्रैल हो सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में 7-8 चरणों में, बिहार और पश्चिम बंगाल में 5-6 चरणों में चुनाव हो सकते हैं. लोकसभा चुनावों के साथ ही कुछ विधानसभा चुनावों का ऐलान भी हो सकता है.पिछली बार की ही तरह अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, आंध्र प्रदेश और उड़ीसा के विधानसभा चुनाव भी हो सकते हैं.जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान भी चुनाव आयोग कर सकता है. जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनाव 15 मई के बाद कराए जा  सकते हैं. जून-जुलाई में भी ये तारीखें पड़ सकती हैं लेकिन आम चुनाव हर हाल में 15 मई तक संपन्न होने हैं.

लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान में हो रही देरी पर कांग्रेस सवाल उठा चुकी है. कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने आरोप लगाया था कि क्या चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के आधिकारिक कार्यक्रमों के पूरा होने का इंतजार कर रहा है.