इन पूर्व विधायकों की हुई घर वापसी

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव : भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार पार्टी के ही दो पूर्व विधायक आशा नौटियाल और सुरेश चन्द जैन सहित सौ से ज्यादा लोगों ने बीजेपी में वापसी की है. घर वापसी का यह पूरा सियासी कार्यक्रम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी हुआ। इस पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि सुबह का भूला शाम को घर आये तो उसे भूला नहीं कहते।

आपको याद दिला दें कि 2017 में हुए राज्य विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से बीजेपी को अलविदा कहने वाले इन नेताओं को लोकसभा चुनाव के तहत पार्टी में वापस लाया गया है. विधान सभा चुनाव में कई लोग चुनाव मैदान में तक उतर गए थे. इस पर भाजपा ने इनके खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में अनुशासनात्मक कार्रवाई की। तब से वे अलग-थलग पड़े थे। उनकी ओर से घर वापसी के लिए दबाव बनाने के प्रयास भी किए गए, मगर सफलता नहीं मिली। हाल में हुई पार्टी की बैठक में अपने-अपने क्षेत्र में जनाधार रखने वाले लोगों की गुण-दोष के आधार घर वापसी का रास्ता खोलने का निर्णय लिया गया। शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक नेताओं की घर वापसी हुई।