उत्तराखण्ड न्यूज़

मसूरी लढौर बाजार के बूचड़खाने में एक गोदाम में आग लगने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, मसूरी : लढौर बाजार के बूचड़खाने में एक गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।

मसूरी पुलिस ने बताया कि मसूरी बूचड़खाने के नफीस कुरेशी के गोदाम में अचानक से सुबह के समय आग लग गई वह गोदाम में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया वही आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है । उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। गोदाम मालिक नफीस कुरैशी ने कहा कि सुबह के समय जब वह उठे तो उन्होंने देखा कि उनकी गोदाम से धुआ उठ रहा है और जैसे वह गोदाम के पास पहुंचे तो देखा गोदाम में आग की लपटे निकल रही है ।उन्होंने बताया कि पड़ोसियो की मदद से करीब एक घंटे की मषक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । उन्होने बताया कि गोदाम में आग लगने से गोदाम के अंदर रखा सारा सामान रजाई गददे और लकड़िया आदि जलकर खाक हो चुकी थी ।उन्होंने बताया कि पूरी घटना की सूचना मसूरी पुलिस को दे दी गई है।