उत्तराखण्ड न्यूज़

पुलिस की गिरफ्त में चोर

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव : देहरादून की पटेल नगर पुलिस ने एक साईकिल और मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से कई साईकिल और मोबाइल फ़ोन बरमाद हुए हैं.

पटेल नगर पुलिस के मुताबिक थाने में एक एक ब्यक्ति ने शिकायत की थी कि एक दुकान के बाहर उसने अपनी साईकिल खड़ी की थी. जितनी देर में वह बाहर आया तो उसे अपनी साईकिल वहाँ नहीं मिली. पुलिस ने मामले की पड़ताल की और सुरागरसी कर निरंजपुर सब्जी मंडी के बाहर एक संदिग्ध युवक के पास ठीक उसी रंग की साईकिल देख कर उससे पूछताछ की. जिसकी चोरी की शिकायत थाने में की गई थी.जिसपर वह सन्तोष जनक जवाब नहीं दे पाया. शक होने पर पुलिस उक्त युवक को थाने ले आई और शिकायत करने वाले व्यक्ति को साईकिल पहचानने के लिए बुलाया तो वह उसकी निकली. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो हिरासत में लिए गए युवक ने खुद को नशे का आदी बताया. साथ ही कहा कि वह अपनी इस लत को पूरा करने के लिए इसी तरह से महंगी साईकिल और दुकानों में रखे गए मोबाइल चोरी कर सही दामों में बेच देता है. जांच करने पर उसके पास से अलग कंपनियों की 5 साईकिल  और 6 महंगे मोबाइल बरामाद हुए हैं. जिनकी कीमत करीब 1 लाख 42 हजार आंकी गई है. जिन्हें कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए युवक का नाम सुंदर पुत्र विजय सिंह निवासी कांवली रोड देहरादून है. जोकि हलवाई का काम करता है. आरोपी के खिलाफ देहरादून में आर्म्स ऐक्ट के तहत पहले भी मुक़दमें दर्ज हैं. यह जानकारी पटेलनगर इंस्पेक्टर रितेश शाह ने दी है. जिनके निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. बतादें कि दून में इस तरह की चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं.