उत्तराखण्ड न्यूज़

तहसील दिवस में बोले डीएम

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
मीडिया लाइव,चमोली : जन शिकायतों को गम्भीरता से लेते निर्धारित समयान्तर्गत समाधान करना सुनिश्चत करें। जिन शिकायतों का विभागीय स्तर पर समाधान हो सकता है उनका तत्काल निस्तारण करें तथा कृत कार्यवाही से संबधित शिकायतकर्ता को भी अवगत करना सुनिश्चत करें। यह निर्देश जिलाधिकारी आशीष जोशी ने तहसील आदिबद्री के राजकीय इण्टर काॅलेज आदिबद्री में तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए विभागीय अधिकारियों को दिये। फरियादियों द्वारा तहसील दिवस में शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल, पेंशन आदि से जुड़ी लगभग 50 समस्यायें दर्ज करायी गयी। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी द्वारा मौके पर निस्तारण किया गया तथा अवशेष शिकायतों के समाधान के लिए संबधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्व तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने दर्ज शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश अधिकारियों को दिये।
तहसील दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत खेत के प्रधान ने प्राथमिक विद्यालय भवन जीर्ण-शीर्ण स्थिति में होने की शिकायत दर्ज कराते हुए विद्यालय भवन पुर्ननिर्माण की बात कही। वही जीआईसी कांसवा में शिक्षकों की तैनाती न होने की शिकायत दर्ज की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को विद्यालय भवन के पुर्ननिर्माण हेतु राज्य योजना में प्रस्तावित करने तथा जीआईसी कांसवा में एक सप्ताह के भीतर शिक्षकों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। चेता देवी, रामेश्वरी देवी, भवान सिंह आदि ने वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की शिकायत दर्ज की। जिस पर सुनवायी करते हुए जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर पेंशन भुगतान के निर्देश दिये। समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि कुछ लाभार्थियों के आधार नम्बर व बैक खाता उपलब्ध न होने के कारण पेंशन का भुगतान नही हो पाया है। ग्राम खाल के सरपंच पूरन सिंह रावत ने वन पंचायत खाल के अधीन गुन गदरी तोक में एनएच द्वारा चैढीकरण के दौरान मलवा गिराने से पेड़ों को नुकसान होने की शिकायत दर्ज की। जिलाधिकारी ने एनएच एवं एसडीओ वन को संयुक्त रूप से शीघ्र जाॅच कराने के निर्देश दिये। नगली गांव में विद्युत पोल एवं झूलते विद्युत तारों से होने वाले खतरे की शिकायत पर विद्युत विभाग के अधिकारी को 15 दिनों के भीतर विद्युत लाइन को ठीक कराने के निर्देश दिये।
पीएमजीएसवाई की खेती-बेडी-सिराणा मोटर मार्ग निर्माण में हो रही देरी की शिकायत पर पीएमजीएसवाई के अधिकारी द्वारा बताया कि संबधित मोटर मार्ग की डीपीआर भारत सरकार को भेजी गयी है तथा वन भूमि हस्तान्तर का मामला आरओ स्तर पर है। मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत निर्मित सिमलधार से आली मोटर मार्ग से प्रभावित काश्तकारों की भूमि का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने आरडब्लूडी के अधिकारी को शीघ्र मुआवजे के सर्वे कराने के निर्देश दिये। आदिबद्री -मैरोली मोटर मार्ग को 4 किमी आगे बढाने हेतु सर्वे के निर्देश लोनिवि गौचर को दिये। आदिबद्री में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने भूमि चयनित कर सीएससी खोलने हेतु प्रस्ताव देेने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये।
ढमकर ग्रामसभा के मोहन सिंह रावत की गांव में मनरेगा भुगतान में हो रही धांधली की शिकायत पर खण्ड विकास अधिकारी को संबधित गांव में जाकर जाॅच करने तथा स्पष्ट रिपोर्ट शनिवार तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। आली-मजाडी पेयजल योजना के पुर्नगठन हेतु धनराशि उपलब्ध न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एनआरटीडब्लूपी के अन्तर्गत पेयजल योजना का निर्माण कराने के निर्देश दिये। राइका आदिब्रदी में झूलते विद्युत तारों, सफाई कर्मी न होने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्ध न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रबन्धन समिति के माध्यम से सफाई कर्मी रखने व शुद्ध पेयजल हेतु आरओ लगाने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये। जुलागढ गांव के विवेक खत्री का विकलांग प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये।
तहसील दिवस के अवसर पर ब्लाक प्रमुख गैरसैंण सुमति बिष्ट, डीएफओ नीतू लक्ष्मी एम, मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी, उप जिलाधिकारी स्मृता परमार, डीडीओ आनंद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला, समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र लाल सहित स्वास्थ्य, विद्युत, सिंचाई, कृषि, लोनिवि, एनएच, पीएमजीएसवाई, उद्यान आदि विभागों के जिलास्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।