SDM अपने क्षेत्र में अवैध निर्माण पर तत्काल कार्यवाही करें
मीडिया लाइव : कुमाऊं कमिश्नर व अध्यक्ष विकास प्राधिकरण राजीव रौतेला ने मंडल के द्वारा बुधवार को कुमाऊं मंडल के सही SDM को अपने क्षेत्रों में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने जनपदों में विकास प्राधिकरण के अंतर्गत किए जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक लेते हुए अफसरों सी नाराजगी जाहिर करते हुए हिदायत दी कि विकास प्राधिकरण कार्यालय प्रभावी ढंग से कार्य नहीं कर रहे हैं, जबकि पहले ही अधिकारीयों को शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को निर्देशित क्या जा चुका है.
आयुक्त कुमाऊं ने निर्देश दिये हैं कि विकास प्राधिकरण कार्यालयों की एक विशेष पहचान जनता के बीच होनी चाहिए. इसके लिए अधिकारी-कर्मचारी बेहतर कार्यशैली के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करें। उन्होंने कहा कि निर्माण के जो नक्शे पेश किए जाते हैं, वह निर्धारित समय से स्वीकृत किए जाए ताकि जनता के बीच एक बेहतर संदेश जाए, और आम लोगों को किसी भी मुसीबत का सामना न करना पड़े. मीडिया लाइव : कुमाऊं कमिश्नर व अध्यक्ष विकास प्राधिकरण राजीव रौतेला ने मंडल के द्वारा बुधवार को कुमाऊं मंडल के सही SDM को अपने क्षेत्रों में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. उन्होंने जनपदों में विकास प्राधिकरण के अंतर्गत किए जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक लेते हुए अफसरों सी नाराजगी जाहिर करते हुए हिदायत दी कि विकास प्राधिकरण कार्यालय प्रभावी ढंग से कार्य नहीं कर रहे हैं, जबकि पहले ही अधिकारीयों को शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने को निर्देशित क्या जा चुका है. आयुक्त कुमाऊं ने निर्देश दिये हैं कि विकास प्राधिकरण कार्यालयों की एक विशेष पहचान जनता के बीच होनी चाहिए. इसके लिए अधिकारी-कर्मचारी बेहतर कार्यशैली के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करें। उन्होंने कहा कि निर्माण के जो नक्शे पेश किए जाते हैं, वह निर्धारित समय से स्वीकृत किए जाए ताकि जनता के बीच एक बेहतर संदेश जाए, और आम लोगों को किसी भी मुसीबत का सामना न करना पड़े.
वी सी के जरिये आयुक्त ने प्राधिकरण एरिया में बिना नक्शा पास किए हर अवैध निर्माण कार्य को सील व ध्वस्त करने को सख्त निर्देश दिए हैं. क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे निर्माण कार्य की पूरी जिम्मेदारी राजस्व उपनिरीक्षक की होगी. इसके लिए सभी राजस्व उपनिरीक्षक की पूर्ण जिम्मेदारी है कि वह अपने इलाके में हो रहे प्रत्येक अवैध निर्माण कार्य को रोकने के साथ कि उसकी फोटोग्राफी करते हुए तत्काल उपजिलाधिकारी को भी सूचित करें, तथा संबंधित उपजिलाधिकारी की जिम्मेदारी यह होगी कि वह तत्काल कार्यवाही करें। आयुक्त कुमाऊं मंडल द्वारा वी सी के माध्यम से सभी अधिकारियों को अवगत कराया कि नवंबर 2017 में प्राधिकरण बनाने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में जो भी निर्माण कार्य भवन आदि का निर्माण हो वह एक सुब्यवस्थित व सुनियोजित तरीके से निर्माण हो और जनता को कम से कम समय में आसान सुविधा मिल सके। इस हेतु उन्होंने प्राधिकरण के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने उत्तरदायित्वों का सही निर्वहन कर जनता को सुविधा प्रदान करें। उन्होंने सभी जिलों के अपर जिलाधिकारियों सचिव जिला विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि प्राधिकरण के अंतर्गत जो लंबित प्रकरण हैं अपने न्यायालय में बैठकर उनका त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण कार्यालय में तैनात प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी की दैनिक डायरी व भ्रमण पंजिका बनाई जाय, अधिकारी कार्यालय दिवस पर पूर्वाह्न में कार्यालय में बैठकर कार्यों का निष्पादन करेंगे तथा अपराह्न में क्षेत्र भ्रमण करेंगे। अपर जिलाधिकारी नियमित रूप से उनकी दैनिक डायरी व भ्रमण पंजिका का निरीक्षण करेंगे। आयुक्त कुमाऊं ने निर्देश दिए कि प्रत्येक उपजिलाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में जो भी अवैध निर्माण कार्य हो रहे हैं उनपर तत्काल कार्यवाही कर की गई कार्यवाही से एक सप्ताह में उन्हें अवगत कराएंगे, जिस भी खंड स्तर से रिपोर्ट प्राप्त नहीं होगी, उनका माह मई के वेतन रोक दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी अवैध निर्माण कार्य होने पर संवंधित उपजिलाधिकारी व राजस्व उपनिरीक्षक की जिम्मेदारी मानी जाएगी इस हेतु वह अपने क्षेत्रान्तर्गत किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण कार्य न होने दें। इस वीसी में सचिव जिला विकास प्राधिकरण, अपर जिलाधिकारी बी. एल. फिरमाल ने आयुक्त को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों को ससमय अनुपालन किया जाएगा। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत एन एस भण्डारी, उपजिलाधिकारी द्वाराहाट आर के पाण्डे सहित, पटल सहायक मो0 असलम व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।