पं. दीनदयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना का लाभ उठाएं
मीडिया लाइव, गोपेश्वर : जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव ने बताया कि ‘‘ पं. दीनदयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना‘‘ जो पूर्व में मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना के नाम से संचालित थी, के अन्तर्गत इस वर्ष भी 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों हेतु गंगोत्री धाम, श्री बद्रीनाथ धाम, रीठा-साहिब एवं नानक मत्ता की निःशुल्क यात्रा करायी जा रही है। इस वर्ष उक्त धार्मिक स्थलों के अतिरिक्त कलियर शरीफ हरिद्वार, ताड़केश्वर पौडी, कालीमठ रूद्रप्रयाग, जागेश्वर अल्मोड़ा, गैराड़गोलू बागेश्वर, गंगोलीहाट पिथौरागढ़, बैजनाथ बागेश्वर की यात्रायें कराये जाने हेतु गढ़वाल मण्डल विकास निगम एवं कुमाॅऊ मण्डल विकास निगम नोडल ऐजेन्सी के रूप में नामित है। गढवाल मण्डल विकास निगम द्वारा यात्रा के संचालन के दौरान बसों में प्रशिक्षित गाईड की तैनाती की जायेगी।
उन्होंने बताया कि जनपद चमोली के वरिष्ठ नागरिकों को अधिक से अधिक लाभ दिये जाने हेतु श्री गंगोत्री धाम एवं श्री बद्रीनाथ धाम की निःशुल्क यात्रा प्रारम्भ की जा रही है, यात्रा में प्रतिभाग करने हेतु जनपद के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ बुजुर्ग नागरिक होना अनिवार्य है। पति-पत्नी के साथ यात्रा हेतु एक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होना आवश्यक है। आवेदन जिला पर्यटन विकास कार्यालय गोपेश्वर, चमोली तथा सहायक पर्यटन विकास कार्यालय जोशीमठ एवं पर्यटक आवास गृह गढ़वाल मण्डल विकास निगम कार्यालयों में उम्र का प्रमाण पत्र (बोटर आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल या अन्य जो भी हो), स्वास्थ्य प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साईज फोटो सहित जमा किया जा सकता है। वरिष्ठ नागरिकों को एक बार में श्री गंगोत्री या श्री बद्रीनाथ धाम में से किसी एक धाम की ही यात्रा करायी जायेगी। यात्रा के दौरान वाहनों की व्यवस्था उत्तराखण्ड परिवहन निगम, खान-पान एवं रात्रि निवास की व्यवस्था गढ़वाल मण्डल विकास निगम द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने जनपद के 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग नागरिकों से अपील की है कि शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु यथाशीघ्र अपना आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करें। निःशुल्क यात्रा हेतु चयन प्रथम आवत प्रथम पावत के आधार पर किया जायेगा। यात्रा जनपद मुख्यालय से रवाना होगी।