भूकम्प पर टेबल टॉप वेबिनार: डीएम-एसएसपी जुड़े कार्यक्रम से
मीडिया लाइव,पौड़ी: आपदाओं से निपटने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार लगातार तैयारियों में जुटी है। किसी भी आपदा में जानमाल का नुकसान कम से कम करने को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अथॉरिटी और उत्तराखंड शासन बेहद गंभीर है। इसी को देखते हुए प्रदेश सहित जनपद के समस्त अधिकारियों को नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथाॅरिटी तथा उत्तराखण्ड शासन ने भूकम्प से सम्बन्धित टेबल टाॅप अभ्यास एवं आई.आर.एस. प्रशिक्षण से सम्बन्धित ऑनलाइन वेबिनार प्रशिक्षण दिया।
जनपद गढवाल से जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी ने वेबिनार के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। वहीं एनआईसी वीसी कक्ष से जनपद आई.आर.एस. से सम्बन्धित अधिकारियों ने इसमें हिस्सा लिया। आयोजित वेबिनार में नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथाॅरिटी ने आधी रात में आने वाले भूकंप की स्थिति से निपटने के लिए राज्य और जिला स्तर पर खोज व बचाव कार्य और संचार व्यवस्था ठप हो जाने की स्थिति में आईआरएस के अधिकारी कैसे समन्वय स्थापित करेंगे और प्रभावित इलाके में खोज और बचाव कार्य सम्पादित करेगे इस बारे में मौजूद अफसरों को टास्क दिया गया। साथ ही आपदा की स्थिति से निपटने के लिए सभी संसाधन क्रियाशील स्थिति में रखने का निर्देश दिया गया। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथाॅरिटी ने दिये गये टास्क के क्रम में जिलाधिकारी गढ़वाल के निर्देशो के अनुपालन में जनपद स्तर पर गठित आईआरएस. टीम को तत्काल क्रियाशील किया गया। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथाॅरिटी ने यह भी निर्देशित किया कि दैवीय आपद की घटना की स्थति में यदि संचार के सभी माध्यम प्रभावित हो जायें तो सम्बन्धित सभी अधिकारी अतिशीघ्र स्वतः आपदा परिचालन केन्द्र में उपस्थित होकर अपने अपने कर्तव्यो का निर्वहन करेंगे।
प्रशिक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक रेडियो अनुप काला, एसई लोनिवि राजेश शर्मा, अ.अ. लोनिवि अरूण पाण्डेेय, आपदा प्रबन्धन अधिकारी दीपेश चन्द्र काला, आरटीओ अनीता, डीपीआरओ एमएम खान, अर्थ एवं संख्याधिकारी संजय शर्मा, एसीएमओ डा. अशोक तोमर, तहसीलरदार पौड़ी एच एन खंडूड़ी, जल संस्थान से सुनील बिष्ट, फायर से दयाल सिंह, जनपद मास्टर ट्रेनर श्री किशन सिंह पंवार तथा समस्त आईआरएस से सम्बन्धित जिलास्तरिय अधिकारी उपस्थित रहे।