टी-20 महिला विश्व कप में भारत की लगातार चौथी जीत
महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपने आखिरी ग्रुप मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हराकर भारत ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। हालांकि पिछले मैच में न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है। श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में 113 रन बना सकी। भारत की ओर से राधा यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। श्रीलंकाई स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने तीन विकेट खोने के बाद 33 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से एक बार फिर शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों में 47 रन की तेज तर्रार पारी खेली, जिसमें उन्होंने सात चौके व एक छक्का जड़ा।