उत्तराखण्ड न्यूज़

सुझाव : दादड को बनाया जाए नया मतदेय स्थल

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, चमोली : राजनैतिक दल के पदाधिकारियों ने दादड को नया मतदेय स्थल बनाने का दिया सुझाव। जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सोमवार को जनपद चमोली में मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडेय की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों और अन्य माध्यमों से मतदेय स्थलों को लेकर मिले प्रस्तावों को लेकर चर्चा की गई।

इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की ओर से पाडुली में स्थित मतदेय स्थल को राजकीय प्राथमिक विद्यालय से स्थानांतरित कर पंचायत भवन पाडुली और मतदेय स्थल देवखाल से दादड़ को अलग कर नया मतदेय स्थल बनाने दादड बनाने के सुचाव दिए गए। इस दौरान कांग्रेस के आनंद सिंह पंवार, भाजपा के विनोद कनवासी, आप के अनूप रावत, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र चंद्र सती, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गीताराम उनियाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।