उत्तराखण्ड न्यूज़शिक्षा-खेल

इस स्कूल का किया डीएम ने औचक निरीक्षण

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
मीडिया लाइव गोपेश्वर : जिलाधिकारी आशीष जोशी ने कुण्ड काॅलोनी स्थित रा.प्रा.वि. कुण्ड, गोपेश्वर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अध्यपकों की उपस्थिति पंजिका, छात्रों के उपस्थिति रजिस्टर तथा मघ्याह्न भोजन व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। कुण्ड विद्यालय में  में 29 छत्र-छात्राएं पंजीकृत है, जिनमें से आज 19 बच्चे स्कूल में उपस्थित थे। बुखार, खाॅसी, जुकाॅम व अन्य बीमारी की वजह से कुछ बच्चे अनुपस्थित बताये गये। स्कूल में सहायक अध्यापिका दुर्गी पंखोली एवं अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन से प्रशिक्षण के तहत अटैच अध्यापिका मीनाक्षी राणा उपस्थित थी। वही प्राधान अध्यापिका खिलेश्वरी देवी को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित बैठक मे जाना बताया गया।
जिलाधिकारी ने रा.प्रा.वि कुण्ड में चैथी व पांचवी कक्षा के छात्र-छात्राओं से सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी तथा गणित विषय से संबधित सवाल-जबाव किये। जिलाधिकारी ने बच्चों से देश का नाम, राज्य का नाम, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम तथा गणित में जोड, गुणा, भाग आदि के सवाल पूछे। जिस पर कुछ बच्चों ने सही जबाव भी दिये। अंग्रजी में बैट, बाॅल, वैटमिंटन आदि की स्पैलिंग पूछे जाने पर बच्चे असहज महसूस करने लगे तथा सवालों का ठीक से जबाव न दे सके। जिलाधिकारी ने बच्चों से खेलकूद के साथ पढाई पर भी जोर देने को कहा। उन्होंने कहा कि स्कूल में पढाये गये पाठ को घर पर जाकर भी एक बार अवश्य पढें। इसके बाद उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर मिड-डे-मील की गुणवत्ता का परीक्षण भी किया तथा भोजन माता को बच्चों के हिसाब से दाल में नमक की मात्रा कम रखने को कहा।