उत्तराखण्ड न्यूज़

चुनाव प्रभावित करने वालो पर पैनी नजर रख रही एसएसटी एफएसटी और फ्लाइंग स्क्वाड टीम

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, पौड़ी  :  लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता के अनुपालन में निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार फ्लाइंग स्क्वाड, एसएसटी तथा एक्साइज बैरियर टीमों द्वारा जिले की सीमाओं पर विशेष निगरानी की जा रही है। जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया कि लोकसभा चुनाव निर्विघ्न संपन्न करवाने के लिए अवैध कैश, शराब व ड्रग्स किधर पकड़ को लेकर चल रहे अभियान के तहत गठित टीमों द्वारा अभी तक 15 लाख 82602 रुपए की लागत की शराब ड्रग्स के साथ ही कैश बरामद किया गया है। बताया कि जिसमें 7 लाख 99700 का कैश 226802 रुपए की लागत की अवैध शराब तथा 556100 की लागत की ड्रग्स टीमों द्वारा अब तक जप्त की गई है।