एसएससी खोलेगा नौकरियों का पिटारा

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

कर्मचारी चयन आयोग जल्‍द ही सरकारी नौकरियों का पिटारा खोलने वाला है। आने वाले एक साल के भीतर आयोग ग्रुप बी और ग्रुप सी के करीब एक लाख चालीस हजार रिक्तियों को भरने की कवायद करेगा। वित्‍तीय वर्ष 2019-20 में आयोग पहले ही 14,611 अभ्‍यर्थियों की नियुक्ति की संस्‍तुति कर चुका है। आयोग की ओर से केंद्र सरकार को इस बाबत सूचित किया गया है कि विभिन्‍न मंत्रालयों और महकमों में मार्च 2021 तक रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिसमें राजपत्रित और अराजपत्रित दोनों तरह के पद शामिल हैं। ग्रुप बी में राजपत्रित पद भारतीय ऑडिट एवं लेखा विभाग में भरे जाएंगे। जबकि इसी ग्रुप में अराजपत्रित पदों को विभिन्‍न मंत्रालयों, सरकारी महकमों व दफ़तरो के लिए भर्ती की जाएगी। वहीं ग्रुप सी के तहत गैर तकनीकी पदों को भी चरणबद्ध ढंग से केंद्र सरकार के विभागों में भरा जाएगा।