छोटी सी भूल भी बड़ी लापरवाही साबित हो सकती है: धीरज सिंह गर्ब्याल

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

MEDIALIVE.IN: लोकसभा चुनाव के तहत आगामी 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए ईवीएम और बैलेट यूनिट मशीनों में एड्रेस टैगिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। एड्रेस टैगिंग के बाद मशीनों को तैयार कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा। जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने एड्रेस टैगिंग की प्रक्रिया को गंभीरता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। कहा कि इस कार्य में छोटी सी भूल भी बड़ी लापरवाही साबित हो सकती है।

शहर के राजकीय इंटर कालेज में जिलाधिकारी ने ईवीएम और बैलेट यूनिट मशीनों में एड्रेस टैगिंग प्रक्रिया की जाने को लेकर कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कहा कि टैगिंग प्रक्रिया मतदान मशीनों के लिए काफी अहम है। लिहाजा कार्मिक पूरी जिम्मेदारी के साथ इस कार्य को सम्पन्न करें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि टैगिंग प्रक्रिया के बाद मशीनों को मतदान के लिए तैयार माना जाता है। ऐसे में किसी भी प्रकार की भूल कार्मिकों की बड़ी लापरवाही साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि टैगिंग के द्वारा ही मशीनों को विधानसभावार बनाए गए मतदेय स्थलों के लिए रवाना किया जाएगा। यही नहीं मशीनों पर दर्ज की गई एड्रेस टैगिंग का कार्य एक बार ही किया जाना है। उन्होंने बताया कि एड्रेस टैगिंग जनपद की सभी छह विभानसभावार किया जा रहा है। ये खबर आप मीडिया लाइव.इन पर पढ़ रहे हैं. प्रत्येक विधानसभा के लिए आवंटित और आरक्षित मशीनों की भी टैगिंग की जानी है। जिस पर विधानसभा, मतदान केंद्र और मतदेय स्थल का नाम स्पष्ट शब्दों में अंकित किया जाना है। कहा कि ईवीएम और बैलेट यूनिट में टैगिंग प्रक्रिया के साथ-साथ माॅकपोल के लिए भी मशीनों का निरीक्षण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह पूरी प्रक्रिया चुनाव अभिकर्ताओं के समक्ष सम्पन्न करने के निर्देश दिए। कहा कि चुनाव अभिकर्ता भी इस प्रक्रिया से संतुष्ट होने अहम हैं। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को टैगिंग कार्य में खास निगरानी करने को कहा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी व उप निर्वाचन अधिकारी डा. एसके बरनवाल, एसडीएम सदर योगेश सिंह, एसडीएम कोटद्वार मनीष कुमार, एसडीएम चैबट्टाखाल सौरभ असवाल, एसडीएम लैंसडोन अपर्णा ढौंडियाल, डीपीआरओ एमएम खान आदि उपस्थित रहे। ये खबर आप मीडिया लाइव.इन पर पढ़ रहे थे.