उत्तराखण्ड न्यूज़

स्लग:मंगलौर सीओ ने किया कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, रुड़की : मंगलौर सीओ ने कोतवाली मंगलौर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान ने सरकारी दस्तावेज, मालखाना, बैरक, थाना भवन, मैस, हवालात, असलाह, अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों का रखरखाव संतोषजनक पाया। वही अपराध नियंत्रण तथा लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण किए जाने के दिशा निर्देश दिए। सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस रेगुलेशन के अनुसार त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक निरीक्षण किया जाता है । थाने की सफाई, दस्तावेजों का रखरखाव आदि का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान जो भी कमियां मिली उसे दुरुस्त करने के लिए एसएचओ को हिदायत दी गई है।