करप्शन/क्राइम

अवैध खनन में छह डंपर

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger

मीडिया लाइव, चमोली : 16 जुलाई को रात्रि लगभग 11:46 बजे, प्रभागीय वनाधिकारी बद्रीनाथ वन प्रभाग, गोपेश्वर द्वारा दूरभाष पर दिए गए मौखिक निर्देशों के क्रम में, वन विभाग, पुलिस विभाग एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लंगासू पुलिस चौकी क्षेत्र में कार्यवाही की गई।

इस संयुक्त कार्यवाही में छह ट्रक/डंपर वाहनों को अवैध उपखनिज परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से सीज किया गया। उक्त सभी वाहन पुलिस चौकी लंगासू को विधिसम्मत रूप से सुपुर्द कर दिए गए हैं।

जब्त किए गए वाहनों पर नियमानुसार पेनाल्टी अधिरोपित किए जाने की कार्यवाही गतिमान है।

यह कार्यवाही अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने की दिशा में की गयी एक महत्वपूर्ण कार्यवाही है।

इस दौरान उप प्रभागीय वनाधिकारी बद्रीनाथ वन प्रभाग विकास दरमोडा,पुलिस उपनिरीक्षक मनोज कुमार, प्रभारी जिला खान अधिकारी अंकित चंद।