उत्तराखण्ड न्यूज़सियासत

सिर्फ सहसपुर में ही भीतरघात पर कार्रवाई

FacebookTwitterGoogle+WhatsAppGoogle GmailWeChatYahoo BookmarksYahoo MailYahoo Messenger
  1. मीडिया लाइव, देहरादून : राजनीतिक जानकारों के मुताबिक़ राज्य विधानसभा चुनाव में प्रदेश की कई सीटों पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ भीतरघात होने की बात की जा रही हैं. जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने गंभीरता से तो लिया. लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल सहसपुर विधानसभा सीट पर ही कार्रवाई के गई. शायद इसलिए क्योंकि वह इस सीट पर खुद प्रत्याशी थे.यहाँ जिलाध्यक्ष ने  पूर्व जिलाध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसियों को अनुशासन हीनता के आरोप में पार्टी से 6 साल के लिये निष्कासित कर दिया है. इस पर ‘किशोर उपाध्याय ने कहा कि यह करवाई जिलाध्यक्ष के अधिकार क्षेत्र से की गयी है. यदि अन्य जगहों से इस तरह की शिकायतन आती हैं, तो प्रदेश स्तर पर भी निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी.